बिजली विभाग की बड़ी पहल: ओटीएस योजना शिविर में हुई 1.80 लाख की रिकॉर्ड वसूली! 15 उपभोक्ताओं को मिला बड़ा लाभ!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद अंबेडकरनगर | टांडा । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल राहत (OTS) योजना के तहत गुरुवार को सुलेमपुर चौराहे पर टांडा डिवीजन अंतर्गत उपकेंद्र मुबारकपुर की ओर से विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर का नेतृत्व अवर अभियंता एवं नोडल अधिकारी संजय यादव ने किया। शिविर में क्षेत्र के…
