रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! बाल विवाह एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय परिसंवाद कार्यशाला का आयोजन जन विकास संस्थान जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से संचालित!
“एक्सेस टू जस्टिस” परियोजना के अंतर्गत दिनांक 23 मई 2025 को जनपद अंबेडकरनगर में एक दिवसीय जिला स्तरीय परिसंवाद कार्यशाला का सफल आयोजन होटल वैभव रेज़िडेंसी, अंबेडकर नगर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अंबेडकर नगर को बाल विवाह एवं बाल श्रम से मुक्त बनाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से थे।
मुख्य अतिथि का संबोधन
उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को निःशुल्क कानूनी सहायता की प्रक्रिया एवं उससे मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरीब एवं असहाय नागरिकों को न्याय दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है।
अन्य वक्ताओं के विचार
नायक वर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर और पॉक्सो अधिनियम जैसी कानूनी व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए, स्वैच्छिक संस्थाओं को बाल अधिकारों के प्रति और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में भागीदारी
इस कार्यशाला में कुल 48 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा विभिन्न हितधारकों को एक साझा मंच पर लाकर प्रभावी रणनीति विकसित करना था।