

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर! मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत वितरण खण्ड, टांडा, के उपखण्ड अधिकारी आनंद मौर्या के निर्देश पर
सकरावल पूरब, नैपुरा में एक विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया और उनका तत्काल समाधान भी किया गया।
विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई ट्रांसफार्मरों के आस-पास की घास-फूस की सफाई भी करवाई गई। इस दौरान अवर अभियंता,
टीजीटू विवेक यादव, संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी, मीटर रीडर और अन्य विद्युत सहकर्मी मौजूद रहे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.