रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! दिनांक 07 नवंबर 2025 एनटीपीसी टाण्डा लिमिटेड की टांडा थर्मल पावर स्टेशन में एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस-2025
बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। परियोजना स्थित विश्वकर्मा पार्क में आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने एनटीपीसी का ध्वज फहराया। तत्पश्चात कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एनटीपीसी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयदेव परिदा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा ने सभी के साथ केक काटकर 51वां स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अजय सिंह यादव, सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, गरिमा महिला मंडल की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में परिदा ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि तेजी से विकास के लिए अधिक से अधिक ऊर्जा की
आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी एनटीपीसी के ऊपर है। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के संदेश का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।




Alright, let’s talk about jili888legitornot. Legit or nah? Share your experiences! Anyone had any big wins or withdrawals issues?
Comebet88 has a really solid reputation. Lots of my friends play here, and the feedback is always positive. I recommend giving it a whirl at comebet88