बीते वर्ष की तुलना में इस बार दीपावली रही सुरक्षित – टांडा में एक बालक घायल, बाकी जनपद रहा हादसामुक्त
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। पूरा जनपद दीपावली की जगमगाहट में नहाया रहा, दीपों की रोशनी और उल्लास से हर गली-मोहल्ला चमक उठा। इस बार जनपद में दीपावली का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हुआ।
जहां पिछले वर्ष (2024) दीपावली के दौरान कई बड़े हादसे और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं, वहीं इस वर्ष पटाखों से किसी बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के चलते दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ बीता।
हालांकि, टांडा नगर के छज्जापुर क्षेत्र में एक मामूली घटना सामने आई, जहां 15 वर्षीय बालक का चेहरा पटाखे से झुलस गया। घायल बच्चे का इलाज महामाया मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में चल रहा है।
वहीं, टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर दीपावली के दौरान पटाखे या आग से झुलसने का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
हालांकि, आज बुधवार 22 अक्टूबर को एक एक्सिडेंट दुर्घटना में एक युवक के सिर की चोट में (हेड इंजरी) का मामला सामने आया, जिसका नाम सुभाष पुत्र राम पलट (उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम फूलपुर) बताया गया जिसका टांडा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देखते हुए महामाया मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में इलाज के लिये रिफर किया गया।
सीएचसी टांडा के डॉक्टर दिव्यांशु ने बताया कि
“दो दिन की छुट्टी के बावजूद आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर तक लगभग 125 ओपीडी की गई जहां छुट्टी के दिन भी मरीज़ पहुंचे जिनमें से
लगभग 70 मरीज वायरल फीवर से ग्रसित पाए गए जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई बाकी मरीजों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जरूरत के अनुसार उन्हें भी दवाएं दी गई।
वही ड्यूटी पर तैनत डॉक्टर दिव्यांशु ने कहा गनीमत रही कि इस बार दीपावली पर्व शांतिपूर्ण रहा और न पटाखे से कोई हादसा, हुआ न आग की कोई घटना हुई छुटपुट छोटी मोटी पटाखे से घटना सुनने को मिली
लेकिन सीएचसी पर इलाज के लिये इस तरह का कोई केस नहीं आया साथ ही उन्होंने कहा भगवान से प्रार्थना है कि हर वर्ष इसी तरह सुख-शांति से दीपावली सम्पन्न हो।” शांतिपूर्ण दीपावली के इस आयोजन ने जनपद में प्रशासन और जनता की सजगता की मिसाल पेश की है।



