सोशल मीडिया पर 11 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक पर तरह तरह की चर्चाओं पर NEWS10PLUS टीम ने किया पड़ताल”जानिये पूरी हकीकत
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद की रिपोर्ट
पालिका अध्यक्ष की तरफ से 588 जारी पंत्राक नगर पालिका परिषद टाण्डा 2024 – 25 दिनांक 28. 09. 2024 को हिंदुस्तान समाचारपत्र में जारी विज्ञापन स्थगित पूरी खबर पढ़े और विस्तार पूर्वक जाने –
टांडा अम्बेडकरनगर ! बहुचर्चित नगर पालिका परिषद टाण्डा में हाऊस टैक्स मूल्य दर की नई नियमावली को लेकर सभासदों सहित नगरवासियों नेताओं सामाजिक संगठनों में चर्चा का माहौल काफी गर्म है।
नगर के सभी वार्डों में तेज़ी के साथ आपत्तियां दर्ज कराई जा रही है बहरहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना द्वारा अधिशाषी अधिकारी को सूचना पत्र के माध्यम से दिनांक 04 10 – 2024 को जारी कर 11. 10. 2024 को बोर्ड बैठक आहूत कराने के लिये रिसीव कराया था परन्तु –
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिशाषी अधिकारी ने बोर्ड कराये जाने वाले सूचना पत्र वाले प्रस्ताव एक हिसाब से एजेंडे में रखे जाने वाला प्रस्ताव समझ लिया जाये जिसको ईओ ने रिसीव नही किया था जिसके बाद चेयरमैन श्रीमती शबाना ने बताया 7. 10. 2024 को पुनः 11. 10 2024 को बोर्ड आहूत करने के लिये डाक द्वारा –
बोर्ड रखे जाने वाला प्रस्ताव भेजकर शुक्रवार 11 अक्टूबर को बोर्ड आहूत किये जाने के लिये भेजा गया था दोनों बार एक ही तरह का लेख प्रस्ताव को भेजकर बोर्ड कराने के लिये पुनः नगर पालिका ईओ को अध्यक्ष द्वारा भेजा गया था । जिस पर आज शुक्रवार 11. अक्टूबर को बोर्ड आहूत करने के लिये लिखा गया है ।
हालांकि शुक्रवार और शनिवार मुख्यमंत्री के आदेश पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया और रविवार छुट्टी का दिन प्रस्तावित है यदि आज बोर्ड की तिथि तय भी होती तो शायद बोर्ड स्थगित करना पड़ता वही बोर्ड आहूत की सोशल मीडिया पर पोस्ट और शुक्रवार 11 अक्टूबर 2024 के अध्यक्ष द्वारा अधिशाषी को प्रस्ताव पत्र को वायल कर बोर्ड आहूत होने के लिये चर्चाए कि जा रहा है।
जिस पर News10plus डाट कॉम ने पड़ताल किया तो नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ऊपर लिखे गये लेख के अनुसार उक्त प्रकरण पर जानकारी दी गई साथ ही एक और नई जानकारी दी गई है । जिसको निचे लिख कर उल्लेख किया जायेगा । बहरहाल जो कुछ भी हो उक्त प्रकरण अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह से सोशल मीडिया पर वायल पोस्ट व आज आहूत होने वाली
बोर्ड के सम्बन्ध में जानकारी ली गई जिस पर उन्होंने कहा बोर्ड कराने के लिये अध्प्रायक्ष द्वारा भेजा गया बोर्ड प्रस्ताव पत्र में समय बहुत कम था । साथ ही महापर्व नवरात्र चल रहा है इसलिये बोर्ड की तिथि निर्धारित नही की गई थी समय और अधिक चाहिए था जो नही था इसलिए बोर्ड के लिये तिथि निर्धारित नही की गई वायरल पोस्ट पर जो प्रस्ताव पत्र है वह हमारे पास आया था । लेकिन बोर्ड निर्धारित नही की है सिर्फ बोर्ड बैठक आहूत कराने के लिये भेजा गया प्रस्ताव पत्र है । बहरहाल
समय कम होने के कारण बोर्ड तिथि निर्धारित नही की गई थी चलो कोई नहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बोर्ड में रखे जाने वाले प्रस्ताव कुछ इस तरह है निचे पढ़ सकते है । अध्यक्ष द्वारा अधिशाषी अधिकारी को भेजा गया प्रस्ताव 04 – 10 2024 एवं 07 – 10 – 2024 का सेम – 👇