पुलिस अधीक्षक ने किया मोबाइल फॉरेंसिक वैन का शुभारंभ
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 19 अगस्त 2025। जनपद अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने आज जनपदीय मोबाइल फॉरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
मोबाइल फॉरेंसिक वैन से मिलेगी बड़ी सुविधा
इस अत्याधुनिक वैन के संचालन से जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं उनकी विवेचना और अधिक <span;>त्वरित, सटीक एवं प्रभावी ढंग से की जा सकेगी।
डिजिटल साक्ष्यों के वैज्ञानिक परीक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। अपराध अनुसंधान की प्रक्रिया में समय की बचत होगी और जांच की गुणवत्ता बेहतर होगी।
कार्यक्रम में रहे अधिकारी उपस्थित
शुभारंभ अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।



