रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! इस्लामी कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम माह अरबईन में पड़ने वाली अंतिम नौचंदी जुमेरात पर टांडा नगर में परम्परागत नौचंदी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
जुलूस की शुरुआत सरयू नदी के निकट स्थित अलीबाग रौज़ा में मजलिस व मातम के बाद नौचंदी जुलूस मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भैय्या के नेतृत्व में बरामद हुआ।
जुलूस को अंजुमन हुसैनिया मीरानपुर (रजि.) तथा अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज की संयुक्त अंजुमनों ने अलम के साथ नौहा-मातम करते हुए जुलूस को अपने परम्परागत मार्ग से होकर
चौक घंटाघर, हयातगंज पुलिस चौकी मार्ग, से शरीफ़ मंज़िल पहुंचा जहां मौलाना ने तक़रीर की और अंजुमनों ने नौहा-मातम पेश किया। इसके उपरांत जुलूस अपने मार्ग से होता हुआ राजा मोहम्मद रज़ा इमबारगा पहुँचा,
जहां मिम्बर-ए-रसूल से मौलाना ने मजलिस को सम्बोधित किया और संयुक्त अंजुमनों ने नौहा मातम किया और जुलूस आगे बढ़ते हुए राजा के मैदान स्थित स्व. डॉ. सैय्यद कौसर हुसैन के निवास स्थान पर पहुंचकर
मौलाना ने मजलिस को सम्बोधित किया अंजुमन ने नौहा मातम किया। और फिर नौचंदी जुलूस वहां से हयातगंज कल्लू के निवास स्थान पर पहुँचा, जहां नौहा-मातम के बाद देर रात लगभग 11 बजे जुलूस का समापन हुआ।
जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
नौचंदी जुलूस में सुरक्षा के दृष्टिगत टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में उपनिरीक्षक सचिन कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल श्यामा गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे।
प्रमुख लोगों की उपस्थित
इस अवसर पर मुतवल्ली सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी, नजमी भैय्या, सैय्यद जाफर रज़ा परवेज़, अलीशा रज़ा आब्दी, रेहान रज़ा आब्दी, मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी, मुन्ना टेलर,
साजिद हुसैन, इसरार हुसैन नौहा-ख्वान, सैय्यद साकिर हसन नम्मू, कल्बे, अलमदार सैय्यद आबिद हसन, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद मोहम्मद ज़हीर, रज्जब अली, काशान, अज़ादार हुसैन, हसन, कल्लू, शब्बू नौहा-ख्वान, दावर हुसैन, मुज्जन भाई सहित संयुक्त अंजुमनों के समस्त सदस्य मौजूद रहे।



