राष्ट्रीय लोक अदालत: अम्बेडकरनगर में 14 दिसंबर को होगा आयोजन
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, ऋण वाद, एन०आई० एक्ट की धारा 138
सहित अन्य प्रकार के वादों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक / पारिवारिक वाद, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, विद्युत
अधिनियम से संबन्धित वाद, श्रम वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद राजस्व वाद आदि सहित अन्य प्रकार के वादों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।