अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 50 हजार से अधिक वाद निस्तारित!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 50 हजार से अधिक वाद निस्तारित!
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 50 हजार से अधिक वाद निस्तारित किए गए। इस अदालत में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त
न्यायालयों द्वारा कुल 7150 वाद, राजस्व न्यायालयों द्वारा 17812 राजस्व वाद, विद्युत विभाग के 3616 वाद एवं अन्य विभागों द्वारा 20931 वाद निस्तारित किए गए।
इस अदालत में बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा उ०प्र० ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा स्टाल लगाकर 933 वाद निस्तारित किए गए और 5,34,23,239/- रू० का समझौता किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 50442 वादों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा, लघु आपराधिक वादों की विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 103 वाद निस्तारित किए गए।