रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर । मिशन शक्ति फेज़-5 के तहत थाना कटका क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गोविंद साहब इंटर कॉलेज में छात्र -छात्राओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी जलालपुर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सम्बन्धी अपराधों एवं साइबर अपराधों के खतरों और उनसे बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन -1930, वीमेन पावर लाइन-1090, आपातकालीन नंबर-112, महिला हेल्पलाइन-181 तथा सीएम हेल्पलाइन-1076 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जागरूक किया और इनके महत्व पर प्रकाश डाला।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही छात्र-छात्राओं को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने तथा डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भी सुरक्षा व जागरूकता संबंधी पहल को सराहा।



