जनपद अम्बेडकरनगर की तहसील टाण्डा के मोहल्ला मीरानपुरा स्थित राजा का मैदान हुसैनी हॉल में 09 फरवरी 2025, रविवार को मरहूम डॉक्टर सैय्यद कौसर हुसैन के चालिसवें की मजलिस का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर दो मजलिसों का आयोजन होगा: पहली मजलिस प्रातः 10 बजे हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सैय्यद शफी हैदर कि़बला लखनऊ द्वारा सम्बोधित की जाएगी।
दूसरी मजलिस 11 बजे हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास कि़बला लखनऊ द्वारा सम्बोधित की जाएगी।
मजलिस का आयोजन सैय्यद शाहिद रज़ा एडवोकेट, हाई कोर्ट द्वारा किया गया है। सभी से मजलिस में शिरकत करने की अपील की गई है।




Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!