

















रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा – 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टांडा में स्थित तलवापार हक्कानी शाह बाबा के निकट मदरसा मंज़रें हक़ में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। मदरसा प्रबंधक हाजी अशफ़ाक अहमद अंसारी, ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनों के साथ जश्ने आज़ादी के इस महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम के दौरान मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद कराने वाले वीर सपूतों को नमन किया गया। मदरसा के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर आधारित नज़्में प्रस्तुत कीं और गगनभेदी नारों से परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
मुख्य अतिथि एवं उपस्थितजनः
मदरसा प्रबंधक हाजी अशफ़ाक अहमद अंसारी, मदरसा कमेटी के सेक्रेटरी हाजी शमीम अख्तर, नन्हे भाई, शकील अहमद, मौलाना अजहर, गुफरान अहमद, हाजी तनवीर अहमद, हाजी इरफान अहमद, प्रधानाचार्य फैजुलहोदा, मास्टर सईद समेत समस्त अध्यापकगण की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और परिसर दे मातरम तथा भारत माता की के नारों से गूंज उठा मदरसा परिसर।