Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

दीपावली की रौशनी में भरोसे का उजाला – जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने एनटीपीसी प्रभावित परिवारों संग मनाया दीपोत्सव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

एनटीपीसी से प्रभावित लोगों से जिलाधिकारी ने कहा “प्रशासन आपके साथ है” – जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को दिया सम्मान, सुरक्षा और सहयोग का दिया भरोसा

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! दीपावली से पहले एनटीपीसी टाण्डा द्वारा किये गए अधिग्रहण पर जहा विपक्ष के द्वारा सियासत का पारा गर्म किया जा रहा था वही जिलाधिकारी के साथ पूरा जिला प्रशासन और एनटीपीसी के जिम्मेदारान अधिकारियों ने प्रभावित लोगों के साथ दीपावली के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में संवेदनाओं और सौहार्द की रौशनी से जगमगा दिया। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने एनटीपीसी विस्तारीकरण

परियोजना से प्रभावित एवं विस्थापित परिवारों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें प्रशासनिक सहयोग और मानवीय संवेदना की मिसाल देखने को मिली। दीपावली मिलन समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित परिवारों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा
“जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर पल आपके साथ खड़ा है। किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई आने पर निःसंकोच कलेक्ट्रेट से संपर्क करें। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी परिवार उपेक्षित या असुरक्षित महसूस न करे।”

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों के सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और भेंट स्वरूप बर्तन, मिष्ठान, तथा बच्चों को चॉकलेट प्रदान की।
समारोह में एक पारिवारिक और अपनापन भरा माहौल रहा – जहां प्रशासन और जनता के बीच संवाद, मुस्कान और भरोसे की नई रोशनी जली।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)उप जिलाधिकारी टांडा डॉ. शशि शेखर,कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी टांडा जयदेव परीदा, महाप्रबंधक (परिचालन एवं अनुरक्षण) ए.एस. यादव, महाप्रबंधक

 (ईंधन प्रबंधन) राम नारायण त्रिपाठी, तथा मानव संसाधन प्रमुख श्री रजनीश खेतान सहित एनटीपीसी और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपों की जगमगाहट में यह आयोजन प्रभावित परिवारों के लिए उम्मीद और भरोसे की नई किरण बनकर उभरा। जहां विपक्ष के गर्म सियासी पारे को जिला प्रशासन और एनटीपीसी ने एक झटके में ठंडा कर दिया।

One thought on “दीपावली की रौशनी में भरोसे का उजाला – जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने एनटीपीसी प्रभावित परिवारों संग मनाया दीपोत्सव

  1. G’day! Gave tcsionkjc a go and the selection of games is decent. Customer service was reasonably responsive too. Nothing groundbreaking, but reliable enough for a casual punt. See for yourself: tcsionkjc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!