रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद- अंबेडकरनगर ! में जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
अम्बेडकरनगर श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने विचाराधीन बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निःशुल्क
विधिक सेवाओं एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों के हितार्थ चलायी जाने वाली योजनाओं
एवं नये कानूनों के विषय में विस्तारपूवर्क जानकारी दी गई। इस शिविर में जेल अधीक्षक, जिला कारागार अम्बेडकरनगर, डिप्टी जेलर, जेल कर्मचारी एवं बन्दी उपस्थित रहे।
अपर जिला जज/सचिव महोदय द्वारा जेल अधीक्षक को कारागार परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया एवं बन्दियों को आवश्यकतानुसार चिकित्सीय उपचार भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।