जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में अपर जिला जज/सचिव श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सेवाओं और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा
चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कारागार में संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया गया।