कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सम्पन्न
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम’ निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया,ईवीएम मशीनों का संचालन और सुरक्षा,मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी!
अंबेडकरनगर में 277-कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मैजिस्ट्रेट अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में –
सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम मशीनों के संयोजन, निर्वाचन प्रक्रियाओं और बारीकियों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।
सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को बैलेट यूनिट, पोस्टल यूनिट और वीवीपैट के संयोजन और क्रियान्वयन की जानकारी दी गई।
साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को गंभीरता से लें और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरतें। समस्त निर्वाचन प्रक्रियाओं को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराएं।
इस अवसर पर समस्त मजिस्ट्रेटो को निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराने हेतु उनके दायित्वों एवं विशेष परिस्थितियों में की जाने वाली कार्यवाहियों, मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सुनिश्चित की जाने वाली व्यवस्थाओं आदि
की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,पीडी डीआरडीए, सहित समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।