रिपोर्ट News10plus
अम्बेडकरनगर। आज गुरुवार दिनांक 4 दिसम्बर 2025 को जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अश्हद रशीदी के दिशा-निर्देश पर
वक्फ़ संपत्तियों के उम्मीद पोर्टल की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर जिला स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है।
बताते चलू जमीयत उलमा अंबेडकरनगर के प्रतिनिधि मंडल ने अकबरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरने पर बैठकर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग किया है की उम्मीद पोर्टल पर समय को और बढ़ाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
मौलाना एहतेशामुलहक अध्यक्ष,जमीयत उलमा अंबेडकरनगर मौलाना फासीहुज्जमा जनरल सेक्रेटरी/सचिव, मौलाना सैय्यद यासिर शहर-ए-इमाम शमसुद्दीन नायब सेक्रेटरी/सचिव, मोहम्मद आमिर सिद्दीकी प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
क्या है मांग?
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वक्फ़ संपत्तियों के पंजीकरण हेतु सरकार द्वारा जारी उम्मीद पोर्टल की अंतिम तिथि बहुत कम है, जिसके कारण कई वक्फ़ व्यवस्थापक और
संबंधित संस्थाएं समय पर दस्तावेज़ पूरी नहीं कर पा रही हैं। इसी को देखते हुए जमीयत उलेमा ने उत्तर प्रदेश सरकार से पोर्टल की तारीख बढ़ाने की मांग की, ताकि सभी वक्फ़ संपत्तियों का सही ढंग से पंजीकरण किया जा सके और कोई भी संस्था छूट न जाए।
जमीयत जिला अध्यक्ष का बयान
मौलाना एहतेशामुलहक ने कहा “यह एक अहम और संवेदनशील मामला है। वक्फ़ संपत्तियां मुसलमानों की अमानत हैं, इसलिए उम्मीद पोर्टल की अंतिम तिथि बढ़ाना समय की आवश्यकता है।
सरकार को इस पर तुरंत सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए।”
प्रशासन ने आश्वासन दिया
ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम ने मामले को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।



