विद्युत विभाग का सघन चेकिंग अभियान,पांच दर्जन से अधिक काटे गए बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन!
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिले की तहसील टांडा में विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सघंन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान लगभग पांच दर्जन से अधिक बिजली बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार की एक मुश्त समाधान ओटीएस योजना के तहत बिजली का बकाया बिल जमा कराया जा रहा है।
विद्युत विभाग के अधिकारियों कहा हम लोगों द्वारा डोर टू डोर जाकर बिजली का बकाया जमा करने की अपील की जा रही है। इस योजना के तहत बिजली के बड़े बकायेदारों से बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए कहा गया।
वही बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया पांच हजार तक के बिजली के बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली के बड़े बकायेदार जो मीरानपुरा और सिकंद्राबाद के है।
जिसमें शामिल बिजली उपभोक्ताओं का नाम के साथ बिजली विभाग ने बताया – 139998. रुपया, मीरानपुरा जिनका बिजली बिल का बकाया 72676 रूपया,
70449 रूपया, तो वही 31725 रूपया, 26591रूपया बिजली का बिल बकाया है।
,
जेई विकास नाविक, टीजीटू विवेक यादव, टीजीटू अशोक कुमार, सतेंद्र उपाध्याय, लाइनमैन पप्पू, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, अमित चौहान, पवन कुमार,
सुभाषचन्द्र पाल, रोहित कुमार, उमाकांत, सत्यप्रकाश, निलेश वर्मा, मोहम्मद तारिक उर्फ रिंकू सहित दर्जनों विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।