रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 30 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2025-26 के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में महिला कारागार में
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता, नये कानूनों एवं मानवाधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिविर में दी गई जानकारी
गुप्ता ने विचाराधीन बन्दियों को प्रभावी पैरवी कर रिहाई दिलाने हेतु चल रहे अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी अभियान की जानकारी दी। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि
जिन बन्दियों की जमानत न्यायालय से मंजूर हो चुकी है, परंतु जमानतदार के अभाव में वे रिहा नहीं हो पा रहे हैं, उनकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दी जाए।यदि कोई बन्दी बीएनएसएस 479 से संबंधित प्रकरण में विचाराधीन है तो उसकी जानकारी भी तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
शिविर में जेलर श्री आलोक सिंह, डिप्टी जेलर श्रीमती शीतल जायसवाल, अन्य कारागार अधिकारी-कर्मचारी एवं बन्दी उपस्थित रहे। कारागार निरीक्षण
अपर जिला जज ने महिला बैरक एवं मुख्य कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने –
पाकशाला की स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। चिकित्सालय में अस्वस्थ बन्दियों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानी। बन्दियों से वार्ता
कर उनके मुकदमों की स्थिति और आवश्यक विधिक सहायता पर चर्चा की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि परिसर की स्वच्छता, गर्मी से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वृद्धाश्रम निरीक्षण
श्री गुप्ता ने वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण कर वृद्धजनों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने निर्देश दिए कि – अस्वस्थ वृद्धजनों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पौष्टिक भोजन एवं साफ-सफाई पर
विशेष ध्यान दिया जाए। जो वृद्धजन घर वापस जाना चाहते हैं, उनके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। जिन्हें अभी तक वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल सका है, उनके लिए संबंधित विभाग से शीघ्र पत्राचार कर पेंशन स्वीकृत कराई जाए।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 की सफलता हेतु आज ए.डी.आर. भवन, जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री मोहन कुमार ने की। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता एवं न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी मोहन कुमार ने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
लंबित वादों को अधिक से अधिक चिन्हित कर नोटिस जारी किए जाएं।
पक्षकारों को सुलह-समझौते के लिए प्रेरित किया जाए।
पुलिस विभाग नोटिस तामिला सुनिश्चित करे तथा जिला सूचना विभाग प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों का उपयोग करे।
सभी न्यायिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।
निष्कर्ष
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जहां एक ओर बन्दियों एवं वृद्धजनों के अधिकारों पर जोर दिया गया, वहीं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की रूपरेखा भी तैयार की गई।



