जश्ने मोलूदे हरम का इंकाद 112वॉ दौर, 13 जनवरी को होगा आयोजन
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जनपद की टाण्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम पकरी खास में जश्ने मोलूदे हरम का 112वॉ दौर आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 13 रबज बरोज़ सोमवार 13 जनवरी रात्रि 08 बजे होगा। इस आयोजन में हिंदुस्तान के मशहूर वा मरुफ शायर शिरकत करेंगे। जश्ने मोलूदे इंनकाद की सदारत वसीका अरबी कालेज अयोध्या के प्रिंसिपल अली जनाब मौलाना वसी हसन खां करेंगे।
नेज़ामत को फ़रायेज़ अंजाम देंगे अनीस जायसी, जश्ने मोलूदे इंनकाद में प्रदेश के विभिन्न प्रांतों से मशहूर शायर पहुंचेंगे शम्श तबरेज क़िब्ला झारखंड, रज़ी बीसवानी, जफर आज़मी, डॉ मुन्नवर जलालपुरी, सुहेल बसतवी,
असद नसीराबादी,सागर बनारसी, बेताब हल्लौरी, रेहान जलालपुरी, साहब मोबारक अमरोहा, सलीम बलरामपुरी, अनवर सैंथली,तमाम शायर अपने मुनफरीद अंदाज़ में आपने अपने कलाम को पेश करेंगें।
जश्ने मेहमाने खुसीसी मौलाना सईद हसन रज़ाई क़िब्ला इमामे जुमा पकरी खास, मौलाना असफाक क़िब्ला जलालपुरी, बकी जाफरी क़िला जलालपुरी,मौलाना नुरुल हसन, मौलाना परवेज़ कमाल,
मौलाना कैफ़ी, डॉ.आफताब जलालपुरी, मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी, जश्ने मोलूदे इंनकाद में आप सभी तमाम हज़रात से शिरकत करने की अपील जश्ने मोलूदे इंनकाद में पहुंचने वाले सभी महिलाओं
तथा पुरूषों के लिये नज़रें मौला मे भोजन का इंका़द किया गया है। जश्ने मोलूदे इंनकाद में निज़ामत वा आयोजन रजिस्ट्रर्ड अंजुमन शमशीरें हैदरी ग्राम पकरी खास टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर।