तारा शुक्ला सोनभद्र की रिपोर्ट
सोनभद्र। वर्तमान समय में प्राइवेट अस्पतालों चांदी जमकर लूट रहे है मरीजों को गर्भवती महिलाओं को जब परिजन 100 बेड वाले अस्पताल लोढ़ी में लेकर जाते हैं तो उन्हें लगभग 16 से 18 घंटे तक अस्पताल के बेड पर लिटा दिया जाता है।
और तत्पश्चात परिजनों से 8 से 10 हजार रुपए की मांग की जाती है। पैसा नहीं दिए जाने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज या बीएचयू वाराणसी जाने की सलाह दी जाती है । और आनन-फानन में मरीज को रेफर भी कर दिया जाता है।
जिसके बाद पुनः अपने किसी वफादार प्राईवेट अस्पताल में फोन कर सूचना दे दी जाती है । फिर क्या कहना प्राईवेट अस्पताल के दलाल जो कि लोढ़ी अस्पताल के आसपास शिकारी की तरह
मरीजों को तलाशते रहते है और इधर उधर अस्पतालो का चक्कर लगाते रहते हैं। जिसके बाद अगर उन्हें कोई मरीज़ का तिमारदार मिल जाता है जिसे तमाम तरह का प्रलोभन देकर दूसरे अस्पताल में ले जाया जाता है और उससे अच्छी खासी रकम वसूल की जाती है।
इसी चक्कर में कईयो जच्चा-बच्चा व दोनों की मौत भी हो जाती है। और येन-केन में प्ररकण को को रफा-दफा कर दिया जाता है। इसी तरह की एक घटना दिनांक 05/09/2024 को ब्यूरो चीफ सौराष्ट्र भारत कमलेश तिवारी के साथ भी घटित हूई

जबकि श्री तिवारी अपनी गर्भवती पुत्रवधू को लेकर 100 बेड अस्पताल लोढ़ी गये अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के मुताबिक समय पूरा हो चुका था फिर भी उन्हें 16 घंटे तक रोकने के बाद रेफर कर प्राईवेट अस्पताल आकृति हास्पिटल को सूचित कर दिया गया और
मोबाइल पर बात करने वाला व्यक्ति अपने आप को डाक्टर ए के मिश्रा बताया और कहा कि मैं लखनऊ से बोल रहा हूं राबर्ट्सगंज में मेरा अस्पताल है मैं अभी फ्री एम्बुलेंस सेवा देकर आपको अपने अस्पताल में भर्ती करवा ले रहा हूं और आपको पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
आपके बहुत थोड़े से खर्च में सारा इलाज हो जाएगा। मेरे यह पूछने पर कि लखनऊ में होने के बावजूद मेरे मरीज के बारे में आपको कैसे जानकारी मिली तो वे निरूत्तर हो गये फिलहाल श्री तिवारी ने अपने मरीज को कुशल और योग्य डाक्टर के पास ले जाकर डिलीवरी तो करा लिया लेकिन उपरोक्त के
सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है और प्रदेश एवं जनपद के स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का प्रयास कर रहे है। अब यह देखना बाकी है कि इस प्रकरण में शासन एवं प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है।
नोट – News10plus – न्यूज वेबसाइट इसकी पुष्टि नही करता रिपोर्टिंग करने वाले का नाम ऊपर दिया गया है किसी भी प्रकार की जवाबदेही के लिये उनसे सम्पर्क कर सकते हैं धन्यवाद।