टांडा में एक दिवसीय दौरे पर आये उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बड़ा बयान बोले बुनकरों की तरक्की ही मेरी जिम्मेदारी
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! बुनकर नगरी टांडा में एक दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण
वक्फ और हज के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि उनका मकसद केवल राजनीति नहीं, बल्कि बुनकरों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा – आप पीछे लगी होर्डिंग देख रहे होंगे, उसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं है।
क्योंकि आज दानिश आज़ाद अंसारी किसी दल का प्रतिनिधि नहीं, बल्कि बुनकरों का बेटा बनकर आपके बीच आया है।
उन्होंने कहा कि यह सभा किसी एक दल की नहीं बल्कि सर्वदलीय बैठक है जिसमें विभिन्न दलों से जुड़े बुनकर भाई एक मंच पर मौजूद हैं। मेरा उद्देश्य बिल्कुल साफ है – बुनकर भाईयों के ह़क की लाड़ाई सरकार तक पहुंचाना।
योगी सरकार ने 2022 में मुझे बिना चुनाव लड़े मंत्री बनाकर बुनकर समाज पर भरोसा जताया, यह हमारे समुदाय के लिए गर्व की बात है।
दानिश आज़ाद ने कहा कि अगर सरकार ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है तो हमें भी आगे बढ़कर उसे गले लगाना चाहिए।
हम सच्चे मोमिन हैं रब पर ईमान रखने वाले हैं। जिसने हमारी ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, हमें भी उस दोस्ती का सम्मान करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय लगातार बुनकरों के हित में काम कर रहा है।
योगी सरकार बुनकरों के पावरलूम पर बिजली के फ्लैट रेट को घटाने की दिशा में काम कर रही है। मैं खुद मेरठ अमरोहा गोरखपुर जैसे जिलों में जाकर बुनकर भाइयों की परेशानियां सुन चुका हूं और उर्जा विभाग व बिजली मंत्रालय से बात कर चुका हूं।
उन्होंने भरोसा दिलाया – अगर आपने मुझे थोड़ा साथ और हिम्मत दी तो इंशाल्लाह 400 रूपये के फ्लैट रेट को आधा करवाकर ही दम लूंगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि किसी बुनकर भाई के साथ किसी भी अधिकारी द्वारा कोई ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंच से चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा – जो लोग बुनकर भाइयों के साथ अन्याय करने की सोच रहे हैं, वे यह याद रखें कि बुनकरों का बेटा दानिश आज़ाद अंसारी उनके साथ खड़ा है।
मैं योगी जी तक हर आवाज़ पहुंचाऊंगा। सभा के अंत में उन्होंने बुनकर समाज से एकजुट रहने की अपील की – अगर आप हमारे साथ दो कदम चलेंगे, तो हम आपके साथ दस कदम चलने को तैयार हैं।
इस सभा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बुनकर समाज की समस्याओं, विशेषकर बिजली दरों में कमी, उद्योग विस्तार और शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करना रहा।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे भाजपा पार्टी के व्यापार मंडल प्रदीप कुमार शंकर गुप्ता, रामेश गुप्ता, इस्तियाक अहमद अंसारी सकरावल, सहित बुनकर समाज के समस्त गण्यमान्य मौजूद रहे।



