रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में एच.आई.वी./एड्स जागरूकता विषयक जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सालिकराम पासवान, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. रामानन्द, सभी
ब्लॉकों के अधीक्षक, क्षयरोग कार्मिक, टी.आई. स्टाफ, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय तथा बसखारी के आईसीटीसी, सुरक्षा क्लीनिक एवं एआरटी सेंटर के स्टाफ मौजूद रहे।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि एच.आई.वी./एड्स एक गंभीर व भयावह बीमारी है, जिसका बचाव केवल जागरूकता और सावधानी से ही संभव है। उन्होंने विद्यालय स्तर पर
जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक गति देने, ब्लॉक स्तर पर सभी कार्यालयों में कंडोम बॉक्स स्थापित करने, तथा विद्यालयों व सोशल मीडिया पर पंपलेट व पोस्टर प्रसारित कर जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगामी दो माह तक चलेगा, जिसमें 12 प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर बल दिया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 टोल फ्री के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए, ताकि आमजन इस बीमारी से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।
मुख्य बिंदु
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला विद्यालयों और ब्लॉकों में जागरूकता अभियान तेज़ करने के निर्देश



