Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

मतदाता नोटिसों पर शुरू हुई सुनवाई: फोटो अपलोड से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक, जानिए पूरी प्रक्रिया”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

(रिपोर्ट News10plus)                      अम्बेडकरनगर। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में 06 जनवरी 2026 को मतदाता ड्राफ्ट सूची प्रकाशन के बाद 16 जनवरी से 20 जनवरी तक नोटिसें वितरित होने के बाद आज बुधवार 21 जनवरी से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में (ईआरओ) के नेतृत्व में नियुक्त सेक्टर ऑफिसर के माध्यम से नोटिसों पर सुनवाई शुरू।

 प्राप्त जानकारी में अनुसार नोटिस जारी होने का अर्थ मतदाता सूची से नाम जोड़ना है, यह सत्यापन प्रक्रिया है, जिसको पारदर्शी और सरल बताया गया।

इस कार्य के लिए जनपद के ‌सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईआरओ के नेतृत्व में नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफिसर/ जोनल अधिकारी, द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। टांडा नगर क्षेत्र केछज्जापुर घूरनशाह बाबा के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय में (बीईओ) खंड शिक्षा अधिकारी/नियुक्त जोनल अधिकारी, शैलजा मिश्रा द्वारा प्रथम दिन नोटिसों पर

मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया और मतदाताओं के फोटो खींच कर  निर्वाचन विभाग की साइट पर अपलोड किया गया।इस दौरान बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) नियुक्त जोनल अधिकारी, ने कहा “जो मतदाता मौके पर उपस्थिति नहीं है, किसी कार्य से बाहर गए हुए है उन्हें समय दिया जा रहा है जब वे आ जाएंगे उनका सत्यापन कर लिया जाएगा

 साथ ही उन्होंने कहा इसके लिए अभी समय है, इसमें घबराने की जरूरत नहीं है।” इस सत्यापन प्रक्रिया में मांगे जा रहे दस्तावेज सामान्य है और आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं।

बहरहाल बुधवार 21 जनवरी को प्रथम दिन छज्जापुर प्राथमिक विद्यालय में लगभग 150 मतदाताओं के सत्यापन का लक्ष्य बताया गया 22 जनवरी गुरुवार, और 23 जनवरी शुक्रवार तक लगातार नोटिसों पर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा,टांडा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर/ईआरओ द्वारा मतदाताओं का और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा SIR प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है, और प्रत्येक मतदाता को सुनवाई का पूरा अवसर मिलेगा।”

प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और विश्वसनीय बनाना है, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया जा सके।

Click to listen highlighted text!