Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत दावों और आपत्तियों पर दूसरे दिन की गई सुनवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus                            अम्बेडकरनगर। गुरुवार 22 जनवरी को दूसरे दिन भी मतदाताओं की नोटिसो पर सुनवाई की गई जहां हम आपको बता दें – निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के

अगले चरण की शुरुआत बुधवार, 21 जनवरी से शुरू हो गई, बता दें 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट मतदाता सूची के – प्रकाशन और 14 जनवरी से 20 जनवरी तक नोटिस वितरण के बाद,

अब जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ERO/(Electoral Registration Officer) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के मार्गदर्शन में नियुक्त सेक्टर ऑफिसर/जोनल अधिकारीयों के द्वारा नोटिसों सुनवाई की गई

तो कहीं पर स्वयं उपजिलाधिकारी/ ERO/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा दावे आपत्तियों पर सुनवाई की गई टांडा नगरक्षेत्र के छज्जापुर निकट घूरनशाह बाबा स्थिति प्राथमिक विद्यालय में 

ईआरओ के मार्गदर्शन में नियुक्त सेक्टर ऑफिसर/जोनल अधिकारी,/खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा के द्वारा दावे आपत्तियों पर सुनवाई और सत्यापन का कार्य किया गया।  

​सत्यापन प्रक्रिया की मुख्य बातें:

​उद्देश्य: मतदाता सूची को त्रुटिरहित, पारदर्शी और अपडेटेड बनाना।

​प्रक्रिया: जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, गुरुवार दूसरे दिन भी उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया गया गया और मौके पर फोटो खींचकर निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया।

​सुनवाई का स्थान: विभिन्न क्षेत्रों के निर्धारित केंद्रों और तहसील सभागारों में सुनवाई जारी है।

​क्षेत्रीय अपडेट: टांडा नगर और तहसील

​छज्जापुर (टांडा): घूरनशाह बाबा के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय में BEO/खंड शिक्षा अधिकारी/नियुक्त जोनल अधिकारी, शैलजा मिश्रा के नेतृत्व में सत्यापन का कार्य किया गया। दूसरे दिन भी मतदाताओं के सत्यापन का निर्धारित लक्ष्य रखा गया।

​अनुपस्थित मतदाताओं को राहत: शैलजा मिश्रा ने स्पष्ट किया कि जो मतदाता किसी कारण वश बाहर हैं, उन्हें पर्याप्त समय दिया जाएगा। सत्यापन के लिए मांगे जा रहे दस्तावेज सामान्य हैं, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है।

​तहसील सभागार: टांडा तहसील में ERO/उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर ने स्वयं मतदाताओं और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और प्रत्येक व्यक्ति को सुनवाई का पूरा अवसर मिलेगा।

​आगामी कार्यक्रम:

​यह सत्यापन अभियान 22 जनवरी (गुरुवार) और 23 जनवरी (शुक्रवार) को भी निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे समय से अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में सहयोग करें। ​”प्रशासन का संकल्प: त्रुटिरहित और विश्वसनीय मतदाता सूची”

Click to listen highlighted text!