महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और जीरो पॉवर्टी योजना पर विशेष बल
उपशीर्षक
अंबेडकरनगर जनपद का लगातार 6 माह से सीएम डैशबोर्ड में प्रथम स्थान, टीबी उन्मूलन व महिला सशक्तिकरण पर राज्यपाल का विशेष जोर, 200 आंगनबाड़ियों को प्री-स्कूल किट वितरित होंगी 15 दिनों में
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 25 अगस्त 2025। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आज जनपद अंबेडकरनगर के विकासखंड जहांगीरगंज में आगमन हुआ।
आगमन पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जनपद में उपलब्धियों की जानकारी
विकासखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद ने लगातार 6 माह से सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन में दूसरा स्थान, ई-ऑफिस प्रणाली में लगातार तीन माह से प्रथम स्थान, तथा आकांक्षी ब्लॉक टांडा को विशेष प्रोत्साहन राशि मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 63 हजार लाभार्थियों को 752 करोड़ रुपये की डीबीटी सहायता दी गई, जिसमें 99% से अधिक लाभार्थियों ने आवास निर्माण पूरा किया है।
महामहिम राज्यपाल का संबोधन
राज्यपाल महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि “गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा-स्वास्थ्य में निवेश ही समाज की वास्तविक प्रगति का आधार है।”
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 200 प्री-स्कूल किट जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। स्वच्छता और बच्चों के स्वास्थ्य पर बल देते हुए प्रत्येक 15 दिन पर बच्चों का नाखून काटने जैसी गतिविधि सुनिश्चित करने को कहा।
टीबी उन्मूलन पर विशेष ध्यान देने और मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध कराने की अपील की। ट्रांसजेंडरों को भी सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। “मुख्यमंत्री सूर्य घर योजना सबसे प्रभावी है, शत-प्रतिशत घरों पर सोलर पैनल लगने चाहिए।”
लाभार्थियों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबी, प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों की प्रस्तुति
विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। विश्वविद्यालय छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे, जिनकी राज्यपाल महोदया ने सराहना की।
अंत में
राज्यपाल ने जिलाधिकारी को राजभवन से लाई गई पुस्तकों का सेट भेंट किया, जबकि जिलाधिकारी ने उन्हें एक जनपद एक उत्पाद से निर्मित स्मृति चित्र और प्रेरणादायी साहित्य प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आभार ज्ञापन से हुआ।



