रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड रिजर्व पुलिस लाइन में सुव्यवस्थित ढंग से सादगी व उत्साहपूर्वक रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया
गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शपथ-पत्र का वाचन कर
परेड में शामिल टोलियों को संविधान की शपथ दिलाई। इसके अलावा, मुख्य अतिथि और पुलिस अधीक्षक ने शांति एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप आकाश में कबूतर छोड़े।
परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, कमांडो दस्ता, महिला प्रबला दस्ता, रेडियो यूनिट, फील्ड यूनिट, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं।




Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.info/es-MX/register-person?ref=GJY4VW8W