Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा में कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन: छात्राओं ने प्रतिभा की दिखाई नई उड़ान, अतिथियों ने बढ़ाया हौसला”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद
अम्बेडकरनगर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नगर पालिका परिषद टांडा के मोहल्ला सिकंद्राबाद कांशीराम कॉलोनी के निकट स्थित परिसर में प्रधानाचार्या शकुंतला के नेतृत्व में कैरियर गाइडेंस मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को दिशा प्रदान करना और उन्हें विविध कैरियर संभावनाओं से अवगत कराना रहा। मेले में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने अपने हाथों से विभिन्न प्रकार की सामग्री तैयार कर आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया, जिससे सभी अतिथि व अभिभावक प्रभावित नजर आए। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई कालेजों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण,
टांडा कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत कर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।प्रधानाचार्या शकुंतला ने मंच से सभी अतिथिगणों को सम्मानित करते हुए स्वागत सम्बोधन दिया। उन्होंने छात्राओं को शिक्षित बनने का संदेश देते हुए कहा –
“शिक्षा जीवन का वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाता है। किसी भी परिस्थिति में शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

इसी क्रम में एचटी इंटर कॉलेज के अध्यापक सुरेंद्र प्रसाद ने प्रेरक पंक्तियों के साथ छात्राओं का उत्साहवर्धन किया –“डर मुझे भी लगा फ़ासला देखकर,पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर। खुद-ब-खुद करीब आती गई मंज़िल, मेरा हौसला देखकर…”
उन्होंने आगे कहा कि – “जो संघर्ष से परिचित नहीं होता, वह इतिहास में कभी चर्चित नहीं होता।” अतिथियों ने भी बारी–बारी से अपने विचार व्यक्त कर छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण, शिक्षा के महत्व और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज की अध्यापिका ममता ने मधुर गीत प्रस्तुत किया, जबकि प्रवक्ता सरोज मैम ने जीवन में प्रगति के मंत्र साझा किए। गौरतलब है कि प्रधानाचार्या शकुंतला के नेतृत्व में विद्यालय में लगातार
कैरियर गाइडेंस मेला, विज्ञापन प्रदर्शनी, महिला सशक्तिकरण अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे छात्राओं को नई दिशा मिल रही है।
News10plus ने भी इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों और छात्राओं को शिक्षा के साथ–साथ जीवनोपयोगी ज्ञान प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही ज्ञान उन्हें भविष्य में सफलता के मार्ग पर अग्रसर करता है। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से उपस्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य शकुंतला, प्रधानाचार्य अरूण कुमार द्विवेदी एचटी इंटर कॉलेज, एचटी इंटर कॉलेज अध्यापक सुरेंद्र प्रसाद अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव, राजकीय माडल इंटर कॉलेज रामनगरप्रधानाचार्य रणविजय, अभिभावक सावित्री गुप्ता, अभिभावक दिनेश कुमार मौर्या, महिला उपनिरीक्षक टांडा कोतवाली रीना यादव, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, विरेंद्र कुमार आर्यकन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका हाई स्कूल कहरा सुलेमपुर सुधाकर चौधरी,कौमी इंटर कॉलेज अध्यापक अबूजर, कौमी इंटर कॉलेज अध्यापक संदेश बाबू  एखलाक अहमद, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रवक्ता सरोज मैम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अध्यापिका ममता मैम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मनीश सर, राजकीय बालिका इंटर संदेश बाबू, अभिभावक नंदनी गुप्ता, सहित अन्य अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!