विश्वकर्मा पार्क में गूंजा सुरक्षा संकल्प, एनटीपीसी टांडा ने धूमधाम से मनाया 26वाँ स्थापना दिवस
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद। अम्बेडकर नगर ! एनटीपीसी टांडा का 26वाँ स्थापना दिवस सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अत्यंत गरिमामय वातावरण
में परिसर स्थित विश्वकर्मा पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक सेफ्टी पीप टॉक एवं सुरक्षा शपथ के माध्यम से सुरक्षित कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने का सशक्त संदेश दिया गया।
कार्यक्रम कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा, श्री जयदेव परिदा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समारोह का शुभारंभ एनटीपीसी गीत की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके उपरांत उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकारों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई, जिसमें कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों के पालन और दुर्घटना-मुक्त वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
अपने संबोधन में कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा ने 26वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि
“सुरक्षा एनटीपीसी की मूल कार्य-संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को सतर्क, अनुशासित एवं जिम्मेदार होकर कार्य करना होगा।”
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) हर्ष सेठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) राम नारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सतर्कता) एस.सी. सिंह सहित
सभी अपर महाप्रबंधकगण, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट एवं जवान, विभागाध्यक्षगण, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण एवं संविदाकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदाकारों ने सामूहिक रूप से केक काटकर स्थापना दिवस की खुशियाँ साझा कीं। साथ ही, इस अवसर पर आयोजित सुरक्षा विषयक प्रतियोगिताओं में विजयी कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों ने सुरक्षित, सतर्क एवं जिम्मेदार कार्य संस्कृति को अपनाने का संकल्प लेते हुए एनटीपीसी टांडा को निरंतर प्रगति की ओर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।



