Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

रन फॉर कल्चर से लेकर भव्य तमसा आरती तक श्रद्धा, संस्कृति और सहभागिता का महासंगम बना श्रवण धाम महोत्सव–2026 का अंतिम दिवस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट- News10plus मोहम्मद राशिद।       अम्बेडकरनगर|20 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनपद के विकास खण्ड कटेहरी स्थित महात्मा श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली श्रवण धाम में आयोजित तीन दिवसीय श्रवण धाम महोत्सव–2026 कातृतीय एवं अंतिम दिवस दिनांक 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को श्रद्धा, सांस्कृतिक चेतना, जनभागीदारी और आध्यात्मिक उल्लास का ऐतिहासिक साक्षी बना। रन फॉर कल्चर से हुआ शुभारंभ महोत्सव के अंतिम दिवस का शुभारंभ प्रातः 08:00 बजे

“रन फॉर कल्चर” (हाफ मैराथन) से हुआ। इस दौड़ में युवाओं, खिलाड़ियों, छात्र–छात्राओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भारतीय संस्कृति, विरासत एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।यह मैराथन श्रवण धाम से शिव बाबा होते हुए पुनः श्रवण धाम (लगभग 10 किमी) मार्ग पर आयोजित की गई। इसके उपरांत आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ ने पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।

श्रमिक, कामगार एवं युवा सम्मेलनमहोत्सव के अंतर्गत आयोजित श्रमिक, कामगार एवं युवा सम्मेलन / श्रम कानून जागरूकता गोष्ठी में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता की कहानियाँ प्रस्तुत की गईं।इस अवसर पर—कौशल एवं

प्रशिक्षु युवाओं द्वारा नाट्य मंचनउद्योग विभाग द्वारा युवा कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुतिश्रम विभाग, सेवायोजन विभाग, पॉलिटेक्निक एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा योजनाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रमको प्रभावी एवं सराहनीय रूप से प्रस्तुत किया गया।

💃🎶 लोक संस्कृति और शास्त्रीय कला का मनोहारी संगमसांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सूचना एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष प्रस्तुतियाँ रहीं—धीरेन्द्र पांडेय — कथक नृत्य कुमकुम यादव — अवधी लोक नृत्यछविलाल पॉल

— बिरहा गायनअर्चना तिवारी एवं सौरभ शुक्ला सहित अन्य कलाकारों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँसाथ ही बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरीं।

तमसा आरती ने रचा आध्यात्मिक शिखरसायंकाल डमरू दल (वाराणसी) द्वारा संपन्न कराई गई भव्य तमसा आरती एवं मनोहारी आतिशबाजी ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस पावन अवसर पर—

सदस्य विधान परिषद श्री हरिओम पांडेजिलाधिकारी अनुपम शुक्लापुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकरमुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्लाअपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती ज्योत्सना बंधु परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारीसहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनसामान्य उपस्थित रहे।

अमिट छाप छोड़ता महोत्सवश्रवण धाम महोत्सव–2026 का अंतिम दिवस सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव, जनजागरूकता एवं आध्यात्मिक चेतना का सशक्त प्रतीक बनकर जनमानस के हृदय में एक अविस्मरणीय स्मृति के रूप में अंकित हो गया।

Click to listen highlighted text!