अम्बेडकरनगर में मोहर्रम पर्व के अवसर पर टांडा नगरक्षेत्र के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थिति राजा मोहम्मद रज़ा के मैदान में मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी के नेतृत्व में मोहर्रम पर्व पर
मजलिसों और जुलूसों में आने वाले जायरीनों के लिये कैम्प की सुविधा दी गई है। इस कैम्प में कोई भी व्यक्ति कैम्प में बैठे कुशल डॉक्टर से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर निःशुल्क दवाएं प्राप्त कर सकता है।
यह कैम्प टांडा सीएचसी अधिक्षक डाक्टर अजय कुमार के निर्देशन पर निःशुल्क आयोजित करवाया जा रहा है। उक्त मेडिकल कैम्प एक मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक लगातार आयोजित रहेगा।
कैम्प में मुख्य रूप से डाक्टर शरवत शबीह, फार्मासिस्ट राम अचल, फोर्थ क्लास कर्मचारी अकबर अली के द्वारा प्रत्येक दिन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
कैम्प में कोई भी व्यक्ति निःशुल्क दवाए प्राप्त कर सकता है। जायरीनों से अपील है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर निःशुल्क दवाएं प्राप्त करें।