रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! की जनपद की तहसील टाण्डा के मोहल्ला-नैपुरा में सामाजिक संस्था-पंख उड़ान एक उम्मीद और टांडा आई हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में टांडा आई हॉस्पिटल के आई सर्जन वरिष्ठ डॉ. मोहम्मद जुनैद अख्तर जी ने लगभग 150 मरीजों को देखा और उनका इलाज किया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क जांचें और दवाइयों का वितरण भी किया गया।
साथ ही, लगभग 20-25 मरीजों का मोतियाबिंद का आयुष्मान कार्ड से निशुल्क ऑपरेशन के लिए भी चयन किया गया। इसके अलावा, 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।
इस मेडिकल कैंप में काशिफ अहमद अंसारी, जितेंद्र प्रसाद, फुजेल, उजैर, नदीम, नदीम रज़ा, मोहनीश, आदिल रसीद, शिब्लु, रसूल अहमद, रेहान, अशरफ, सोहराब, अकमल, शहनवाज आदि ने अपना सहयोग दिया।