रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 14 अक्टूबर 2025। जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने आज मंगलवार को थाना क्षेत्र जलालपुर सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौराहों और बाजारों में पहुंचकर पुलिस बल के साथ आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एसपी अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा पैदल गश्त और सतर्क निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि आज दोपहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत लगभग 190 वाहनों की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।
एसपी ने कहा, “जनपदवासियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस लगातार भीड़-भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख स्थलों पर गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।”
उन्होंने व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और संभ्रांत नागरिकों से भी सहयोग की अपील की। साथ ही आमजन से आग्रह किया कि यदि किसी को पटाखों या किसी भी संदिग्ध गतिविधि से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
एसपी ने जलालपुर में किया पैदल भ्रमण सभी थाना क्षेत्रों में बढ़ाई गई चौकसी 190 वाहनों की चेकिंग, संदिग्धों से पूछताछ त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
जनसहयोग से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।



