एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में आगामी विधान सभा उपचुनाव के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में वाहन व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों को समय पर वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा इस सम्बन्ध में लगाए गए अन्य अधिकारीयों के साथ
कलेक्ट्रेट सभागार में वाहन व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बैठक कर कहा वाहन मालिकों से समन्यव स्थापित करे और समय पर वाहन उपलब्ध कराने के लिये कहें साथ ही
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों को भी समय पर वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024 और मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 को होगी।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, एआरटीओ सत्येन्द्र सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी सहित कई अधिकारी और विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।