टांडा अम्बेडकरनगर ! में पांचवी मोहर्रम का जुलूस मीरानपुरा टांडा निवासी ताज़ियादार कमेटी के सचिव रईसुल हसन गुड्डू/एडवोकेट वजीहुल हसन शद्दू,के आज़ाखाने से बरामद हुआ।जुलूस में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा रजिस्टर्ड, अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के संयुक्त अंजुमनों के नेतृत्व में रईसुल हसन के निवास स्थान से बरामद हुआ।
जुलूस में अब्दुल्लापुर से आई अंजुमन ने नौहा मातम किया और साथ ही टांडा नगर क्षेत्र की दोनों संयुक्त अंजुमनों ने नौहा मातम करते हुए
जुलूस को आगे बढ़ाया उक्त जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होकर रौज़ा कब्रिस्तान, पहुंचा जहां से हयातगंज तीराहे पर पंहुचा। जहां अब्दुल्लापुर से आई अजुमन ने नौहा पढ़ा –
इसपे दिल कुर्बान इसपे जॉ भी कुर्बान है, ये मेरा हिंदुस्तान है ये मेरा हिंदुस्तान है, ये मेरा हिंदुस्तान है, ना मजलिस पे पाबंदी है ना मातम पर पाबंदी है,
शुक्रे खुदा करते है हम हर लम्हा आज़ादी है, नौहा पढ़कर सभी के दिलों को छू लिया, जहां पर सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिह़ रघुवंशी ने नौहे की खूब सराहना की।
उक्त जुलूस टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर दिनेश राय, होमगार्ड कमांडर शहनशाह हुसैन,महिला कांस्टेबल सहित टांडा कोतवाली
पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही और जुलूस सकुशल हयातगंज तीराहे से वापस राजा का मैदान पंहुचा और राजा मोहम्मद रज़ा कोठी में नौहा मातम व मजलिस के उपरांत समाप्त हुआ।
जुलूस में संयुक्त अंजुमनों के सदस्यगण सहित मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा उर्फ नजमी भाई, सैय्यद इशान आब्दी, सैय्यद आसिफ हसन, शामिल हुए जुलूस में मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ताजि़यादार कमेटी अध्यक्ष राजा सैय्यद जाफर रज़ा परवेज़ भाई, सैय्यद अलीशान आब्दी, सैय्यद शीबू रज़ा, सैय्यद रेहान आब्दी, सैय्यद शफी हसन, ताजदार हुसैन,
सैय्यद सईद हसन एडवोकेट, सैय्यद आबिद हसन, करार हुसैन, समर हसन, शालू, जिशान, सैय्यद मोअज्जम, सैय्यद मोज़ैय्यन अब्बास, आदि अंजुमनों के सदस्यगण शामिल रहे।