रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! जिले के लोहिया भवन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन
किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडे ने किसानों को संबोधित करते हुए मोटे अनाज की खेती के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
किसान गोष्ठी में प्रगतिशील कृषकों ने अपने अनुभव साझा किए और कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को विभिन्न तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले प्रगतिशील कृषकों को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।