रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। दिनांक – 07 अक्टूबर 2025। महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ‘मिशन शक्ति’ फेज-5 के अंतर्गत आज तहसील अकबरपुर में परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया।
यह केंद्र महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संचालित इस जन-कल्याणकारी पहल का अभिन्न हिस्सा है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी (नगर) नितीश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी श्री नितीश कुमार तिवारी ने कहा कि –मिशन शक्ति महिलाओं को सशक्त बनाने का एक क्रांतिकारी कदम है, जो उन्हें न केवल सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करता है।”
उन्होंने बताया कि यह परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक विवादों, वैवाहिक कलह, घरेलू हिंसा एवं बाल संरक्षण जैसे मामलों में त्वरित और संवेदनशील सहायता प्रदान करेगा। साथ ही, केंद्र पर कानूनी परामर्श, मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
‘मिशन शक्ति’ अभियान का उद्देश्य महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करते हुए उनके आत्मविश्वास और गरिमा को सुदृढ़ बनाना है, जिससे समाज में समानता और सम्मान की भावना को और अधिक बल मिले।
अंत में, प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी कर महिलाओं के सशक्तिकरण में सहयोग करें।
मुख्य आकर्षण:
तहसील अकबरपुर में परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ।महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन हेतु नई पहल।मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता और सहयोग का संदेश। प्रशासन, पुलिस व समाजसेवियों की संयुक्त भागीदारी।



