फैज़ान सर की दोना पत्तल एन.एस.गोल्ड शॉप का मीरानपुरा में फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : टाण्डा नगरक्षेत्र के मोहल्ला मीरानपुरा निकट डीएवी एकेडमी स्कूल अनोखा रेस्टोरेंट के सामने एन.एस. गोल्ड के नाम से दोना पत्तल की नई दुकान का-
मुख्य अतिथि डॉक्टर इस्तियाक अहमद अंसारी,विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी गुलाम दस्तगीर अहमद अंसारी, सूचना न्यूज़ एडिटर फख़रे आलम खान सभी ने संयुक्त में फीता काटकर दोना पत्तल शॉप का भव्य उद्घाटन किया।
बतादे मोहल्ला नेपुरा निवासी फैज़ान सर जिंन्होने बच्चों तथा बच्चियों को कोचिंग कराने में महारथ हासिल किया है इनका काफी दूर दूर तक नाम चलता है इन्हें कई बड़े बड़े आवार्डो से नवाज़ा भी जा चुका साथ ही इन्हें मुख्यमंत्री योजना में छात्र छात्राओं को शिक्षा देने का अवसर प्राप्त है।
बहरहाल जिस तरह से यूट्यूब पर छात्र छात्राएं कोचिंग के क्षेत्र में खान सर के दिवाने है उसी तरह इनके स्टुडेंट्स फैज़ान सर यू.पी.वाले के दिवाने है। इन्होंने भी अपना यूट्यूब चैनल फैज़ान सर यू.पी. वाले के नाम से बनाया है। स्टुडेंट्स को शिक्षा के क्षेत्र में जानकारियां देते है। इन्होंने एन.एस. गोल्ड के नाम से इलेक्ट्रिकल पार्ट की दुकान के साथ साथ आज बुधवार दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को दोना पत्तल की दुकान का उद्घाटन किया गया है।
जिसमें नगरक्षेत्र के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे और फीता काटा कर दोना पत्तल शॉप का भव्य उद्घाटन किया गया। आज से फैज़ान सर की दोना पत्तल की नई दुकान का शुभारंभ होगा गया है। फैज़ान सर का कहना है की हम सबसे सस्ता और सबसे अच्छा दोना पत्तल उपलब्ध करायेंगें।
एक बार सेवा का अवसर मिला तो आप खुद ही बार बार आयेंगे साथ ही फैज़ान सर का कहना है यदि हमारे यहां कोई गरीब ज़रूरतमंद शादी विवाह में भोजन व्यवस्था के लिये दोना पत्तल का एक साथ सभी आइटम ले जायेगा। उसे बिना मुनाफा के ही खरीद व खर्च रेट पर दे देंगें हालांकि इनका कहना है। वैसे किसी को शायद ही कहने की जरूरत पड़ेगी हमारा मूल्य दर ऐसे रहेगा कि और जगहों से काफी अंतर होगा लोग खुद ही एक बार ले जायेंगे तो बार बार ले जायेंगे।
फैज़ान सर का कहना है । हमारे इलेक्ट्रिक शॉप पर बढ़िया क्वालिटी का और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक का पार्ट्स मिलता है। इलेक्ट्रिक क्षेत्र में इनके यहां होम डिलीवरी का सिस्टम भी है। और दोना पत्तल में भी होम डिलीवरी का पूरा पूरा अवसर दिया जाएगा। एन.एस. गोल्ड इलेक्ट्रिक पार्ट्स की इनकी दुकान टाण्डा रोडवेज पर है।
और एन.एस. गोल्ड के नाम से आज से दोना पत्तल शॉप का मीरानपुरा निकट डीएवी एकेडमी स्कूल अनोखा रेस्टोरेंट के सामने वाली गली में उद्घाटन हुआ है। फैज़ान सर का कोचिंग सेंटर सिकंद्राबाद में है। बहरहाल आज बुधवार दिनांक 8 अक्टूबर को नगर के संभ्रांत नागरिकों द्वारा फैज़ान सर की दोना पत्तल की दुकान का भव्य उद्घाटन कर शुभारंभ कर दिया गया है।
आज से ही दोना पत्तल की दुकान संचालित हो गई है। फैज़ान सर ने बताया फुटकर के साथ साथ थोक विक्री का कार्य भी इनके यहां रहेगा। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे। पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी गुलाम दस्तगीर अहमद अंसारी, सगीर बज़मी, मुर्तजा अशरफ, तनवीर इमान अंसारी, ज़ुनूरेऐन, दिलशाद अहमद मीरानपुरा, रेहान खान इलेक्ट्रिक कारिगर,
प्रदीप सैनी सर, सचिन सर लक्क्ष्य कोचिंग, हसन बैकरी, नूरमोहम्मद,नदीम भाई, ज़ीशान भाई, साकिर खान, इस्तियाक अहमद अंसारी, ज़ीशान भाई, सिरताज भाई शंमा इंटरप्राइजेज, हबीब ठेकेदार, मीडिया बंदु सहित नगरक्षेत्र के गणमान्य आदि लोगों की उपस्थिति में दोना पत्तल की दुकान का भव्य उद्घाटन किया गया।