विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर में बिजली बकाया वसूली कैम्प लगाया गया”07 लाख रुपए के राजस्व की वसूली की गई!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर के विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर के अंतर्गत डुहिया, मुबारकपुर, अजमेरी बादशाहपुर और लगड़ी पृथ्वीपुर में कैम्प लगाकर लगभग 7 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।
75 उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का लाभ देते हुए बिल जमा कराया गया और बिल न जमा करने वाले 60 बड़े बकायेदारों की लाइन कटवाई गई।
विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर ई0 संजय यादव द्वारा सभी कैम्पों का निरीक्षण किया गया और उपभोक्ताओं से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का लाभ लेने की अपील की गई, अवर अभियंता 33/11के0वी0विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर