रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर। जनपद के टांडा विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत सकरावल पूरब आयशा मस्जिद के पास स्थित मुख्य मार्ग के पास लटक रहे जर्जर विद्युत तार और पोल से लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा था।
इस समस्या की जानकारी समाजसेवी काशिफ अहमद अंसारी नैपुरा, टांडा – संस्था पंख “उड़ान एक उम्मीद की” ने विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही
विद्युत वितरण खंड टांडा के अधिशासी अभियंता मोहित कुमार, एसडीओ श्री वीरेंद्र शुक्ला, जेई कृष्णा कुमार तिवारी,जेई विकास नाविक, एवं टीजीटू विवेक यादव ने मामले को स्वयं संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
आज अवर अभियंता के निर्देशन में सीनियर लाइनमैन वकार मेंहदी के नेतृत्व में विभागीय टीम मौके पर पहुंची और जर्जर तारों व पोल का सर्वेक्षण कर उच्चाधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।
स्थानीय लोगों ने समाजसेवी काशिफ अहमद अंसारी और बिजली विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर विभाग इसी तरह सक्रिय रहे तो जल्द ही क्षेत्र से
विद्युत दुर्घटनाओं का खतरा समाप्त होगा। उम्मीद है कि बहुत जल्द नए तार और पोल लगाकर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुरक्षित और सुचारु कर दी जाएगी।
समाजसेवी की बात:
“जनहित के मुद्दे पर हमारी सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए हम विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों के आभारी हैं। जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”– काशिफ अहमद अंसारी, समाजसेवी, पंख उड़ान एक उम्मीद की



