Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

राष्ट्रीय एकता की गूंज: टांडा में सरदार पटेल जयंती पर निकली ऐतिहासिक पदयात्रा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus
टांडा (अंबेडकरनगर)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर टांडा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
पदयात्रा की शुरुआत टांडा के चिंतौरा चौराहे स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं एमएलसी धर्मेंद्र सिंह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी द्वारा माल्यार्पण से हुई।
पदयात्रा का भव्य सफर
चिंतौरा से रवाना हुई पदयात्रा चौक, जुबेर चौराहा, रोडवेज से होती हुई अलीगंज स्थित बाबा रामशरण दास बालिका इंटर कॉलेज पहुंची, जहां यह एक विशाल जनसभा में बदल गई।

पदयात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ – टांडा नगर के विभिन्न स्कूलों के स्काउट-गाइड छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शिक्षकगण और स्थानीय व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मंच से उठी एकता और राष्ट्रवाद की गूंज
सभा को संबोधित करते हुए एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि “तिरंगा हमारे सम्मान और गौरव का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर एक भारत–श्रेष्ठ भारत की नींव रखी और देश को टूटने से बचाया।

उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री के रूप में सरदार पटेल उपयुक्त थे, लेकिन कांग्रेस की नीतियों ने उन्हें उपेक्षित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया, फिर भी कांग्रेस ने हमेशा उनके योगदान को कमतर आँका।
कार्यक्रम का संचालन देव पटेल ने किया। वहीं संयोजक रमेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, पूर्व विधायक संजू देवी, ब्लॉक प्रमुख बसखारी संजय सिंह,

पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,श्याम बाबू गुप्ता,शंकर गुप्ता, नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, स्वदेश गौतम, सूर्यकांत, सुग्रीव कनौजिया सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

कड़ी सुरक्षा और भारी भीड़
पदयात्रा के दौरान पुलिस द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को बेहद उत्साहपूर्ण बना दिया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में –

रिंकू गौड़, सभासद आशीष यादव, दशरथ मांझी,आशीष सोनी,अशोक विश्वकर्मा, राकेश सोनकर, सुनील पासवान, रिदम खन्ना, राकेश यादव, पंडित अजीत द्विवेदी, संदीप माझी, अजय सोनी, शाहिद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!