रिपोर्ट-एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : जनपद के महिला थाना प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ ( 1090 ) महिला उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी के अथक प्रयास से 03 वैवाहिक जोड़े के पारस्परिक परिवारिक विवाद को सुलझा कर राज़ी खुशी विदाई कराई गई । बतादे अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा

मिशन_शक्ति_अभियान के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में आज दिनांक 25. 09. 2024 को महिला सहायता प्रकोष्ठ ( 1090 ) महिला उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी व महिला कांस्टेबल सोनी, महिला कांस्टेबल उमा यादव, के अथक प्रयास से पति पत्नी के 03 वैवाहिक जोड़े जिनके बीच चल रहे पारस्परिक परिवारिक विवाद




