रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 25 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में आज राजकीय मेडिकल कॉलेज, सदरपुर के ऑडिटोरियम में पंचायत निर्वाचक नियमावली के बृहद पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में रहा व्यापक सहभाग
बैठक में कुल 1040 बी.एल.ओ., 133 सुपरवाइजर, 08 सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सभी खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी शामिल हुए।
6 अक्टूबर तक बी.एल.ओ. एप पर 100% फीडिंग का निर्देश
डीएम अनुपम शुक्ला ने स्पष्ट कहा,“सभी बी.एल.ओ. 6 अक्टूबर 2025 तक शत-प्रतिशत मतदाताओं की फीडिंग बी.एल.ओ. एप पर पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
अधिकारियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियां
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित बी.एल.ओ. और सुपरवाइजरों के सभी सवालों का समाधान प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खंड विकास अधिकारी अपने स्तर से कार्य में पूरी निष्ठा से भागीदारी करें और प्रतिदिन समीक्षा करें। उपजिलाधिकारियों को भी सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
लक्ष्य कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे
बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि एक भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे। कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो। डीएम शुक्ला ने स्पष्ट कहा “यह कार्य पूरी प्राथमिकता के साथ समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।
निष्कर्ष
पंचायत निर्वाचक नियमावली के पुनरीक्षण की इस समीक्षा बैठक ने प्रशासन की गंभीरता और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।



