Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की मण्डलायुक्त ने की गहन समीक्षा बूथों पर पहुंचकर एसआईआर कार्यों का लिया प्रत्यक्ष जायजा” कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

मण्डलायुक्त एसआईआर के अंतर्गत नोटिस, सुनवाई व फॉर्म – 6 प्रक्रिया का किया निरीक्षणराजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील, एसओपी के शत-प्रतिशत अनुपालन के निर्देश

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकरनगर | 31 जनवरी 2026 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण

(SIR) अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31 जनवरी 2026 को आयुक्त/रोल प्रेक्षक, अयोध्या मण्डल श्री राजेश कुमार द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर में अभियान की गहन समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया।मण्डलायुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं

राजस्व श्रीमती ज्योत्स्ना बंधु, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।

इसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर एवं कटेहरी के विभिन्न बूथों का भ्रमण कर एसआईआर कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक, सहयोग की अपील मण्डलायुक्त के जनपद आगमन पर

जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मण्डलायुक्त ने राजनीतिक दलों से एसआईआर अभियान पर फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किए।

उन्होंने विशेष रूप से नोटिसों की सुनवाई के दौरान मतदाताओं की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील की, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे।

साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक कार्यप्रणाली (SOP) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।फॉर्म-6 प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देशजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में

एसआईआर की प्रगति से मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर शेष सभी पात्र मतदाताओं से अनिवार्य रूप से फॉर्म-6 भरवाया जाए, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः अद्यतन की जा सके।

नोटिस सुनवाई व बूथ कार्यों का स्थलीय निरीक्षणमण्डलायुक्त ने तहसील अकबरपुर स्थित विधानसभा क्षेत्र 281–अकबरपुर मेंखंड विकास अधिकारी कार्यालय, अकबरपुरपंचायत भवन, अन्नावापर ‘नो-मैपिंग’ वाले मतदाताओं की एईआरओ द्वारा की जा रही सुनवाई प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही विशेष अभियान तिथि पर निम्न बूथों का भौतिक सत्यापन किया—विधानसभा क्षेत्र 281–अकबरपुरबूथ 63 – प्राथमिक विद्यालय मूसेपुर गिरंटबूथ 64 – प्राथमिक विद्यालय घाघुपुर (कक्ष-1)बूथ 65 – प्राथमिक विद्यालय घाघुपुर (कक्ष-2) विधानसभा क्षेत्र 277–कटेहरीबूथ 241

– पंचायत भवन धनवारीबूथ 242 – खेमराज इंटर कॉलेज, खेमापुर (कक्ष-1)बूथ 243 – खेमराज इंटर कॉलेज, खेमापुर (कक्ष-2)यहाँ बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची वाचन तथा फॉर्म-6, 7 एवं 8 के संकलन कार्यों का निरीक्षण किया गया।

एईआरओ को सख्त निर्देश, जेंडर रेशियो पर विशेष फोकसनिरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी एईआरओ को निर्देशित किया कि सुनवाई तिथि से एक दिन पूर्व संबंधित मतदाता को फोन कर तिथि व स्थल की जानकारी अनिवार्य रूप से दें।

उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मतदाताओं को स्पष्ट जानकारी देने तथा एसओपी के शत-प्रतिशत अनुपालन पर बल दिया। मण्डलायुक्त ने विभिन्न बूथों पर उपस्थित बीएलए एवं मतदाताओं से संवाद कर नोटिस तामील व सुनवाई प्रक्रिया पर फीडबैक भी प्राप्त किया।

बूथ संख्या 241 पंचायत भवन धनवारी पर ईपी रेशियो एवं जेंडर रेशियो की स्थिति की सराहना करते हुए अन्य बूथों को भी इसी प्रकार कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही पोर्टल पर की जा रही कार्यवाहियों का लाइव अवलोकन भी किया गया।

निष्कर्षमण्डलायुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए प्रशासन, राजनीतिक दल एवं बूथ स्तर तक सभी की सहभागिता अनिवार्य है।

Click to listen highlighted text!