रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम में निर्माणाधीन पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रवण क्षेत्र धाम में स्थापित प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा के पास विकसित किये जा रहे है।
आकर्षक पार्क और भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु फाउंडेशन के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने पार्क के साथ-साथ श्रवण क्षेत्र धाम में निर्माणाधीन समस्त पर्यटन विकास कार्यों में तेजी
लाने और समस्त कार्यों को आगणन की विशिष्टियों एवं पूरी गुणवत्ता के साथ अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने संपूर्ण श्रवण क्षेत्र धाम परिसर एवं उसके आस-पास निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर जनपद-अंबेडकर नगर अयोध्या बॉर्डर पर प्रस्तावित दशरथनंदन द्वार के निर्माण हेतु निर्धारित स्थल का भौतिक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.