रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पर आज दिनांक 04 मार्च 2025 को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संचालित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के
हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट परीक्षा को सकुशल संपन्न का जाने के दृष्टिगत आज प्रथम पाली में संचालित हाईस्कूल परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्वयं औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले परीक्षा केंद्र सी०आर० इंटर कॉलेज पांती मंशापुर कटेहरी का औचक निरीक्षण किया इसके उपरांत उन्होंने डीएवी साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज पहितीपुर रोड अकबरपुर सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
और वहां पर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं यथा– सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों के बैठने की स्थिति, सीसीटीवी कैमरा से निगरानी आदि का अवलोकन किया। सभी केंद्रों पर परीक्षा संबंधी समस्त प्रक्रियाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कक्ष निरीक्षकों को अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने और नकलविहीन परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त स्टैटिक, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर
निरंतर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की सभी प्रक्रियाओं को शासन के मंशानुसार नकलविहीन, सुचारू रूप से सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा शिथिलता पाए जाने पर
संबंधित केंद्र व्यवस्थापक पर तत्काल कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही साथ संबंधित स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद के किसी भी
परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में प्रथम पाली में संचालित हाई स्कूल के सभी परीक्षा केंद्रों पर एक साथ
सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार एवं अन्य मजिस्ट्रेटो द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर
सुचारू रूप से परीक्षा संचालित हो रही है। जिलाधिकारी ने सचल दल को भी निरंतर सतर्क रहने तथा भ्रमणशील रहकर परीक्षा की समस्त गतिविधियों को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।