फ़ार्मर रजिस्ट्री अभियान तेज़ रानीसराय ब्लॉक के ग्राम शिवली में जागरूकता कैंप, किसानों में दिखा उत्साह!
रिपोर्ट News10plus एडिटर – मोहम्मद राशिद – सैय्यद
आज़मगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खण्ड रानीसराय ब्लाक बीडीओ के मार्गदर्शन में सहायक खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव के नेतृत्व में फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत सभी पंचायत भवनों पर जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत शिवली के पंचायत भवन पर सोमवार 24 नवंबर 2025 को विशेष कैंप आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व पंचायत सचिव मनीष मिश्रा ने किया।
कैंप शुरू होने से पहले पंचायत भवन की साफ-सफाई करवाई गई जिसके उपरांत पंचायत भवन पर पहुंचे किसानों को पंचायत भवन में बैठालकर पंजीकरण की व्यवस्था की गई।
जहां हम आपको बतादे सोमवार प्रातः 10 बजे ही ग्राम सचिव पंचायत भवन पर पहुंचे और वहा की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया और कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में पहुंचे किसानो को फार्मर रजिस्ट्री के महत्व, प्रक्रिया और लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
कैंप में किसानों को बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से – कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सीधे किसान तक पहुंचेगा किसान की भूमि व फसल का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा!
बीज, खाद, कृषि ऋण, मुआवज़ा, पीएम किसान आदि में पारदर्शिता एवं त्वरित सुविधा सुनिश्चित होगी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति का दावा करना आसान होगा किसान अपनी खेती से जुड़ी जानकारी को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट रख सकेंगे
सचिव मनीष मिश्रा ने किसानों को ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण में सहयोग करते हुए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, खसरा संख्या, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, जमीन का विवरण जानकारी भी दी।
किसानों में दिखा उत्साह
कैंप में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति से प्रशासन का प्रयास सफल रहा। किसान न केवल रजिस्ट्री के लिए आगे आए बल्कि इसकी उपयोगिता को लेकर जागरूक भी हुए। कई किसानों ने कहा कि यह व्यवस्था योजनाओं का लाभ सीधे और सही पात्र तक पहुंचाने में सहायक होगी।
प्रशासन का प्रयास सराहनीय
जिलाधिकारी के निर्देशन और रानीसराय ब्लॉक प्रशासन की सक्रियता से यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी पकड़ रहा है।
और आने वाले दिनों में और भी पंचायतों में कैंप आयोजित किए जाएंगे यहां से एक फिर से बताते चलू ग्राम शिवली पंचायत भवन पर आयोजित फार्मररजिस्ट्री कैम्प में किसानों के साथ महिलाएं भी पहुंची और कैम्प सफल रहा।



