आज़मगढ़/अतरौलिया/अम्बेडकरनगर। पत्रकार अर्पित सिंह श्रीवास्तव के पूजनीय ससुर शिव शंकर लाल श्रीवास्तव का शनिवार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में

कम्हरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
परिजनों के मुताबिक, सुबह लगभग 10:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास अतरौलिया, जिला आज़मगढ़ से कम्हरिया घाट ले जाया गया, जहां पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।
स्व. शिव शंकर लाल श्रीवास्तव अपने सौम्य स्वभाव, सामाजिक जुड़ाव और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते थे। उनके चार पुत्र –दिनेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,
अभिषेक श्रीवास्तव – और एकमात्र पुत्री नीलम श्रीवास्तव, जो पत्रकार अर्पित सिंह श्रीवास्तव की पत्नी हैं, ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रिश्तेदार, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार जगत से जुड़े लोग शामिल हुए।



