अयोध्या में स्थित फात्मा हॉस्पिटल के डॉ. कमाल खान को सभासद मोहम्मद शाहिद का दिल से सलाम, सभासद की मासूम बेटी को दोबारा मिला जीवनदान!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शबाना नाज़ की दरियादिली ब्लड डोनेट करने लिये पांच युवाओं को टाण्डा से अयोध्या जनपद भेजा !
अम्बेडकरनगर ! बुनकर नगरी टाण्डा तलवापार निवासी सभासद मोहम्मद शाहिद की दो माह की बेटी की अचानक तबियत बिगड़ जाने की वजह से अयोध्या जनपद के फात्मा हॉस्पिटल में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां दो मांह की मासूम को वेंटिलेटर पर रखा था। जिसको छे यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी। जिस बात को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना को मालूम पड़ने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से टांडा के पांच युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए भेजा था।
जहां पहुंच कर पांचों रक्तदानी युवा सैय्यद अलीशान रज़ा आब्दी, सैय्यद औन रिजर्वी, सैय्यद खुमैनी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ, ने पहुंकर सभासद मोहम्मद शाहिद की मासूम बेटी को पांच यूनिट ब्लड डोनेट किया था।
और अयोध्या जनपद में स्थित फात्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर कमाल खान की कोशिश से अब मासूम बच्ची बिल्कुल स्वस्थ हो गई। बच्ची के स्वस्थ होने की खुशी में सभासद –
मोहम्मद शाहिद ने फात्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर कमाल खान व टाण्डा निवासी डाक्टर सादिक अंसारी को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
सभासद मोहम्मद शाहिद ने न्यूज टेन प्लस डॉटकांम कॉरस्पॉडेंट से फोन पर वार्ता कर बताया अयोध्या जनपद फात्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर कमाल खान की कोशिश से उनकी मासूम बेटी को दोबारा जीवनदान मिला है।
साथ उन्होंने कहा मै और मेरी पत्नी ने डॉक्टर कमाल खान, डॉक्टर सादिक अंसारी, चेयरमैन श्रीमती शबाना, व टाण्डा से ब्लड डोनेट करने आये पांचों युवाओं का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं साथ ही
उन्होंने बताया कि डॉक्टर कमाल खान व डॉक्टर सादिक अंसारी की कोशिश से उनकी दो माह की मासूमा को दोबारा जीवनदान मिला है। जिसकी खुशी में और डॉक्टर कमाल खान की काबलियत पर पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया। सभासद मोहम्मद शाहिद ने कहा।
हमारी मासूम बच्ची को कई डॉक्टरों ने आगे रिफर कर दिया था किसी डॉक्टर ने अपने यहां इलाज करने के लिए भर्ती नहीं किया वही अयोध्या जनपद में स्थित फात्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर कमाल खान ने हमारी बच्ची को
अपने हॉस्पिटल में भर्ती किया और अपनी कोशिश व काबिलियत से बच्ची को ठीक कर दिया और बच्ची स्वस्थ हो गई जिसके लिए डॉक्टर कमाल खान व डॉक्टर सादिक अंसारी को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।